khaTik meaning in hindi
खटिक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अर्धविकसित हस्ताग्र, आधी खुली मुठ्ठी
- हिंदुओं के अंतर्गत एक छोटी जाति जिसका काम फल तरकारी आदि बोना और बेचना है, बुदेलखंड में इस जाति के लोग भंग औग बिहार में ताड़ी भी बेचते हैं
- हिंदुओं की एक जाति
- उक्त जाति का व्यक्ति
- आधी खुली हुई खिड़की
खटिक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखटिक के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति जो सुअर पालते, पत्थर आदि का काम करते हैं
खटिक के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक जाति विशेष जो सुअर पालते हैं
खटिक के बघेली अर्थ
विशेषण
- अत्यन्त कंजूस आदत का कृपण
खटिक के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- सब्जी. मांस बेचने वाला
खटिक के ब्रज अर्थ
खटीक
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक छोटी जाति, जिसका कार्य शाक या फल बोना एवं बेचना है
खटिक के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पशुवध करने वाला, माँस बेचने वाला, हिन्दू कसाई।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा