खतरा

खतरा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

खतरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राण जाने या घायल होने की आशंका

Noun, Masculine

  • risk, danger, hazard

खतरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • danger, hazard, risk

खतरा के हिंदी अर्थ

ख़तरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डर, भय, ख़ौफ़

    उदाहरण
    . सामने जंगली जानवरों का ख़तरा देख उसके होश उड़ गए।

  • जीवन को संकट में डालने वाली स्थिति या वातावरण, अनिष्ट और संकट आदि की आशंका से युक्त स्थिति, जोखिम

    उदाहरण
    . उसने अपनी जान ख़तरे में डालकर डूबते हुए बच्चे को बचाया।

  • आशंका

खतरा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय
  • भयानक स्थिति

खतरा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय, डर

खतरा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • डर, भय
  • जोखिम
  • आशंका

Noun, Masculine

  • fear; danger; risk; suspicion

खतरा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भय, डर

अन्य भारतीय भाषाओं में ख़तरा के समान शब्द

गुजराती अर्थ :

जोखम - જોખમ

कोंकणी अर्थ :

धोको

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा