खटरस

खटरस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खटरस के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • 'षटरस'

खटरस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

खटरस के अवधी अर्थ

विशेषण

  • कई रसोंवाला, मज़ेदार

खटरस के बघेली अर्थ

विशेषण

  • खट्टा एवं मीठा स्वाद का मिश्रण युक्त

खटरस के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'षटरस'

    उदाहरण
    . खटरस छप्पन भोग न भावत ।

खटरस के मगही अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • भोजन के छ. स्वाद या रस यथा: मधुर अम्ल, लवण, कटु, तिक्त और काषाय
  • सुस्वादुः जिसमें सभी स्वाद हो

खटरस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • छबो रससँ युक्त भोजन, उत्कृष्ट भोजन

Noun

  • savoury dish.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा