khatrii meaning in bundeli
खत्री के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हिन्दुओं में एक जाति विशेष सं.स्त्री. खत्रानी, खतरानी
खत्री के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a caste among the Hindus
खत्री के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- हिंदुओँ में क्षत्रिय़ों के अंतर्गत एक जाति जो अधिकतर पंजाब में बसती है, इस जाति के लोग प्रायः व्यापार करते हैं
-
क्षत्रिय (ड़िं॰)
उदाहरण
. देख कहैं सको देस, खत्री बीज गयो खेस । रघु॰, रू॰ पृ॰, ७६ ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी का बना हुआ एक प्रकार का ठप्पा, जिससे कपड़ों पर बेल बुटे छोपे जाते है, यह ठप्पा तीन इंच से छह इच तक लंबा होता है
खत्री के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
खत्री जाति ; क्षत्रिय
उदाहरण
. खत्री त्रिपुर साथ के लए ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा