khaTvaa.ng meaning in english

खट्वांग

खट्वांग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खट्वांग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an arm of Lord Shiva
  • cot legs etc
  • the wood used by the saints and saints on which the wrist is placed and chanted

खट्वांग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सूर्यवंशीय पौराणिक राजा का नाम जिसका वर्णन भागवत में आया है
  • शिव के एक अस्त्र का नाम
  • पुराणों में वर्णित एक हथियार

    उदाहरण
    . खट्वांग दुर्गा धारण करती हैं।

  • तंत्र के अनुसार एक प्रकार की मुद्रा जिससे देवता बहुत प्रसन्न होते हैं
  • एक प्रकार का पात्र जिसमें प्रायश्चित्त करते समय भिक्षा माँगी जाती है
  • साधु-संतों द्वारा उपयोग की जाने वाली वह लकड़ी जिस पर कलाई रखकर जप-तप आदि किया जाता है और इसे एक खड़ी लकड़ी पर आड़ी लकड़ी ठोककर बनाया जाता है, आधारी, टेकनी
  • खाट के अवयव, जैसे—पाया, चारपाई के अंग, जैसे—पाटी, पावा आदि

खट्वांग के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

खट्वांग के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा