खियाल

खियाल के अर्थ :

खियाल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विचार, ध्यान, चिंता
  • जब उसका ध्यान आया तो बहुत देर हो चुकी थी (बाल सफेद हो गए थे), मैने नदी की गहराई पर ध्यान ही नहीं दिया

Noun, Masculine

  • mind, attention, thought, a notion, heed, care, anxiety.

    उदाहरण
    . त्वे ख्याल आई कि लटुलि फूलि गेन। मिल ख्याल नी करि कि गाड गरि च

खियाल के हिंदी अर्थ

खयाल

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • खेल, क्रीड़ा, हँसी, दिल्लगी

    उदाहरण
    . कंत बीस लोचन बिलोकिये कुमंत फल ख्याल लका लाई कपि राँड़ की सी झोपड़ी । . यह सुनि रुकमिनि भई बेहाल । जान परयो नहि हरि को ख्याल ।

  • गायन की एक विशिष्ट शैली जिसमें किसी राग को विस्तार देकर गाया जाता है
  • नौटंकी की तरह का एक लोकनाट्य जिसमें कलाकारों द्वारा लय में संवाद किया जाता है

खियाल के कन्नौजी अर्थ

खयाल

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ध्यान, चिंता
  • कल्पना

खियाल के कुमाउँनी अर्थ

ख्याल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ख्याल, ध्यान, विचार

खियाल के बुंदेली अर्थ

ख्याल

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गीत का एक प्रकार, गायन शैली का एक प्रकार, विचार

खियाल के ब्रज अर्थ

ख्याल, ख्यालु

पुल्लिंग

  • ध्यान

    उदाहरण
    . एक ख्याल पर दिन जाही ।

  • स्मरण

    उदाहरण
    . व धौं कहाँ को कहा यो गयो, दिन बैंक ही तें कछु ख्याल हमारो।

  • चिता

    उदाहरण
    . हरि के भाएं ख्याल ।

  • विचार

  • खेल

    उदाहरण
    . जागत मुवौ मसानहूँ, लखि जादू को ख्याल ।

  • ढंग

    उदाहरण
    . नेहिन को नेह प्रेम अद्भुत ख्याल को।

खियाल के मालवी अर्थ

ख्याल

विशेषण

  • मालवी में प्रचलित एक शेरोशायरी या रागरागिनी, विचार, ध्यान, स्मृति, याद

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा