khechrii meaning in hindi

खेचरी

  • स्रोत - संस्कृत

खेचरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आसमान में उड़ने की विद्या या शक्ति

    विशेष
    . आकाश में उड़ने वाले की यह शक्ति एक सिद्धि मानी जाती है।

  • आकाशचारिणी स्त्री, परी
  • अप्सरा
  • राक्षसिनी, भूतनी आदि
  • दुर्गा का एक नाम, देवी
  • हठयोग की एक मुद्रा जिसमें जबान उलटकर ताल से और दृष्टि दोनों भौंहों के बीच ललाट पर लगाई जाती है

    विशेष
    . इसे प्रतीकात्मक पद्धति में ' गोमांस भक्षण ' भी कहते हैं।

  • तंत्र में उँगलियों की एक मुद्रा
  • चिड़िया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा