kheekasaa meaning in hindi
खेकसा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- परवल के आकार का एक फल जो तरकारी के काम आता है , ककोड़ा , विशेष—इसकी बेल प्राय: जंगलों और झाड़ियों में आपसे आप उगती है , यह बेल कुँदरु की बेल के समान होती है और इसमें पीले फुल लगते हैं , इसका कच्चा फल हरा होता है और पकने पर लाल हो जाता है , इसका स्वाद करैले से मिलता जुलता होता है और इसके ऊपरी भाग में मोटे, कड़े काँटे या रोएँ होते हैं , वैद्यक में इसे चरपरा, गरम, पित्त, वात और विष का नाशक, दीपन और रुचिकारक कहा है; और कुष्ठ, अरुचि, खाँसी और ज्वर को दुर करनेवाला माना है , इसके पत्ते वीर्यवर्धक, त्रिदोषनाशक और रुचिकारक होते हैं तथा कृमि, क्षय, हिचकी ओर बवासीर तो दुर करते है
खेकसा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखेकसा के मगही अर्थ
संज्ञा
- लत्तर में फलने वाली छोटी गोल करैली जैसी सब्जी, चठइल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा