kheekasaa meaning in magahi
खेकसा के मगही अर्थ
संज्ञा
- लत्तर में फलने वाली छोटी गोल करैली जैसी सब्जी, चठइल
खेकसा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- परवल के आकार का एक फल जो तरकारी के काम आता है , ककोड़ा , विशेष—इसकी बेल प्राय: जंगलों और झाड़ियों में आपसे आप उगती है , यह बेल कुँदरु की बेल के समान होती है और इसमें पीले फुल लगते हैं , इसका कच्चा फल हरा होता है और पकने पर लाल हो जाता है , इसका स्वाद करैले से मिलता जुलता होता है और इसके ऊपरी भाग में मोटे, कड़े काँटे या रोएँ होते हैं , वैद्यक में इसे चरपरा, गरम, पित्त, वात और विष का नाशक, दीपन और रुचिकारक कहा है; और कुष्ठ, अरुचि, खाँसी और ज्वर को दुर करनेवाला माना है , इसके पत्ते वीर्यवर्धक, त्रिदोषनाशक और रुचिकारक होते हैं तथा कृमि, क्षय, हिचकी ओर बवासीर तो दुर करते है
खेकसा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा