khelnaa meaning in hindi
खेलना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- फुरती से उछलना-कूदना; क्रीड़ा करना
- केवल चित्त की उमंग से अथवा मन बहलाने या व्यायाम के लिये इधर उधर उछलना, कुदना, दौड़ना आदि , जैसे,—लड़के बाहर खेल रहे हैं
- हिस्सा लेना; शामिल होना
- कामक्रीड़ा करना , बिहार करना
- साहस या चतुराई से कोई कार्य करना; दाँव लगाना
- {ला-अ.} किसी के प्रति अनुचित आचरण या व्यवहार करना
- भुत प्रेत के प्रभाव से सिर और हाथ पैर आदि हिलाना , अभुआना
- चुनौती देना; मैदान में आना
- दुर हो जाना , चले जाना
-
विचरना , चलना , बढ़ना
उदाहरण
. भयो रजायसु आगे खेलहि । गढ़ तर छाँड़ि अंत होइ मेलहि ।
सकर्मक क्रिया
- पत्तों में लकड़ी की तीलियाँ लगाकर पत्तल या दोना बनाना
- ऐसी क्रिया करना जो केवल मनबहलाव या व्य़ायाम आदि के लिये की जाती है और जिसमें कभी कभी हार जीत का भी विचार किया जाता है जैसे,—गेंद खलना; जुआ खेलना, ताश खेलना इत्यादि
- पान के बीड़े में तिनका गोदना
- किसी वस्तु को लेकर अपना जी बहलाना , किसी वस्तु को मनोरंजन के लिये हिलाना डुलाना आदि , जैसे,—खिलौना खेलना , जैसे—कागज यहाँ न छोड़ा, नहीं तो लड़के खेल डालेंगे
- खील लगाना
- नाटक या स्वाँग रचना , अभिनय करना , जैसे,—यह नाटक कल खेला जायगा
खेलना से संबंधित मुहावरे
अन्य भारतीय भाषाओं में खेलना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
खेडणा - ਖੇਡਣਾ
गुजराती अर्थ :
रमवुं - રમવું
उर्दू अर्थ :
खेलना - کھیلنا
कोंकणी अर्थ :
व्यायाम
खेलना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा