खेवा

खेवा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खेवा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह धन जो केवट को नाव द्वारा पार उतारने के बदले में दिया जाय , नाव खेने का किराया
  • नाव द्वारा नदी पार करने का काम , जैसे,—अभी यह पहला खेवा है
  • बार , दफा , अवसर , जैसे, (क) पिछले खेवे उन्होंन कई भूलें की थीं , (ख) इस खेवे सब झगड़ा निपट जायगा

    विशेष
    . इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग केवल कार्य आदि करने के संबंध में होता है ।

  • बोझ से लदी हुई नाव

    उदाहरण
    . राजा का भा अगमन खेवा । खेवक आगे सुवा परेवा ।

खेवा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाव का किराया, भरी हुई नाव

खेवा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • (नाव का) पूरा बोझ या खेप; जितना एक बार में खेया जा सके

खेवा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • नाव खेने की मजदूरी या भाड़ा, उतराई

    उदाहरण
    . रंक जानि गोबिंद मिले भव उदधि खेवा ।

  • फेरा , दफा , पारौ

खेवा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • नाव खेने का काम, नाव से पार करने की मजदूरी या महसूल; बोझ से लदी नाव, खेप; बार, दफा, मरतबा, मरातिब

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा