खीन

खीन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खीन के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • क्षोणपातर, खिआएल

Adjective

  • impaired, thin, feeble

खीन के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • क्षीण

    उदाहरण
    . बसा लंक बरनै जगा झीनी । तेहि तें अधिक लंक वह खीनी ।

खीन के ब्रज अर्थ

विशेषण, अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • क्षीण , पतली

    उदाहरण
    . पीन पयोधर खीन खरी कटि ।

  • क्षीण करना, समाप्त करना

    उदाहरण
    . अरु मरजाद बचन मिति खीनी ।


विशेषण

  • दे० 'खिन्न

    उदाहरण
    . आपु कौं समुझि मन माहि व रह्यो खीनौ।

खीन के मगही अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • खीनतई, दुबला-पतला, कम होता हुआ; (खिन्न) उदास, उन्मन

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा