ख़ीस

ख़ीस के अर्थ :

ख़ीस के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घाटा, हानि, क्रि॰ प्र॰-उठाना, —पडना

अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लज्जा; शर्म
  • खीझ
  • नुकीला लंबा दाँत; हँसते समय बाहर निकले हुए दाँत

ख़ीस के कन्नौजी अर्थ

खीस, खीसइँ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खिसियाने का भाव. 2. लज्जा. 3. खीझ. 4. खिसियाकर या दीनता दिखाते हुए दाँत बाहर कर देना. 5. ऐसी हँसी जिसमें दाँत दिख जायें

ख़ीस के कुमाउँनी अर्थ

खीस

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लजाने का भाव, दीनता दिखाते हुए, दाँत बहर कर देना

ख़ीस के बुंदेली अर्थ

खीस

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथी के दाँत जो बाहर निकले रहते है

ख़ीस के ब्रज अर्थ

खीस

स्त्रीलिंग

  • पशुओं के लंबे तथा नुकीले दाँत

    उदाहरण
    . करकति दिग्गजों की खीस ।

  • लज्जा, खिसियाने का भाव ; दांत निकाल कर लाचारी प्रदर्शित करने की एक मुद्रा

स्त्रीलिंग

  • हानि ; कमी; घाटा

ख़ीस के मगही अर्थ

खीस

संज्ञा

  • चिढ़, कुढ़न; रिस, रोष; ग्लानि, लज्जा, शर्म

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा