खीसा

खीसा के अर्थ :

खीसा के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का छोटा थैला, थैली, बटुआ
  • जेब, पाकेट, खलीता
  • एक प्रकार की कपडे की थैली जिसे हाथ में पहनकर लोग बदन साफ करते हैं, क्रि॰ प्र॰-करना = खीसे से शरीर मलना

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ओंठ के बाहर निकले हुए दाँत

खीसा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

खीसा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • जेब; फ़ा० कीसः (जेब के भीतर का भाग)

संज्ञा

  • किस्सा, कहानी

खीसा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थैली, बटुआ, जेब

खीसा के गढ़वाली अर्थ

खोसो, खीसु, खीसू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जेब

Noun, Masculine

  • pocket, pouch.

खीसा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जेब, कीसा

खीसा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • थैली; जेब ; कपड़े की वह थैली जिससे नहाते समय बदन मलकर साफ करते हैं , झाँवा

खीसा के मैथिली अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • कथा, उपाख्यान, इतिवृत्त

Persian ; Noun

  • tale, story.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा