khilaanaa meaning in bundeli
खिलाना के बुंदेली अर्थ
सकर्मक क्रिया
- भोजन कराना, दूसरे को खिलना, सिखाना या खेलने देना, खेल करना, कली को फंक आदि से खिलने देना, विकसित करना
खिलाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- किसी को खेल में नियोजित करना, खेल कराना
- 'खाना' का प्रेरणार्थक रुप , भोजन कराना
- विकसित करना, फुलाना
- भोज या दावत देना
- मैदान में खेल, क्रीड़ा आदि कराना
- पुष्पित कराना; विकसित कराना
- ख़ुश करना
-
अपना काम निकलवाने, पक्ष लेने या दबाव आदि डालने के लिए किसी को अवैध रूप से पैसे, धन आदि देना
उदाहरण
. ग़ैरकानूनी काम करने वाले लोग पकड़े जाने के भय से पुलिस को हमेशा चटाते हैं। -
किसी के मुँह में अपने हाथ से खाद्य वस्तु डालना
उदाहरण
. माँ अपने बच्चे को प्रेमपूर्वक खिला रही है। -
किसी को खिलने या विकसित होने में प्रवृत्त करना
उदाहरण
. सूरज धूप खिलाता है। -
किसी वनस्पति को फूलों से युक्त करना या ऐसा करना कि उसमें फूल आ जाएँ
उदाहरण
. वसंत कुछ वनस्पतियों को खिला देता है। -
खेलने में प्रवृत्त करना
उदाहरण
. दादाजी अपने पोते को खिला रहे हैं । -
खाने के लिए भोजन देना
उदाहरण
. उसने अपने पिता के श्राद्ध में सैकड़ों पंडितों को खिलाया । -
पुष्प के रूप में विकसित करना या पुष्पों को खिलने में प्रवृत्त करना
उदाहरण
. सूर्य की किरणें कुछ फूलों को खिलाती हैं ।
संज्ञा
-
खिलाने की क्रिया
उदाहरण
. बच्चे को खाना खिलाने के बाद वह चली गई ।
अन्य भारतीय भाषाओं में खिलाना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
खुआउणा - ਖੁਆਉਣਾ
गुजराती अर्थ :
जमवुं - જમવું
रमाडवुं - રમાડવું
लाड करवां - લાડ કરવાં
उर्दू अर्थ :
खिलाना - کھلانا
कोंकणी अर्थ :
जेवण वाडप
खेळ-खेळवप
अपुरबाय करप
खिलाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा