खिंचना

खिंचना के अर्थ :

  • अथवा - खँचना

खिंचना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • कैमरे में तस्वीर आदि का खिंच जाना

    उदाहरण
    . आपका फोटो खिंच गया है ।

  • किसी वस्तु या व्यक्ति का बलपूर्वक एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना; घसीटना
  • किसी वस्तु का इस प्रकार एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना कि वह गति के समय अपने आधार से लगी रहै , घसिटना , जैसे,—यह लकड़ी कुछ उधर खिंच गई है
  • किसी वस्तु,व्यक्ति आदि का दूसरी वस्तु, व्यक्ति आदि के पास उसकी शक्ति, सुंदरता, प्रेरणा आदि के द्वारा चले आना या उसे पसंद करने लगना
  • किसी स्थान या वस्तु आदि में से किसी चीज़ का बाहर निकलना
  • किसी कोश, थैले आदि में से किसी वस्तु का बाहर निकलना , जैसे,—दोनों तरफ से तलवारें खिंच गई
  • किसी वस्तु के एक या दोनों छोरों का एक या दोनों ओर बढ़ना; तनना
  • अंकित या चिह्नित होना, अ० [हिं० खाँची] पूरी तरह से भरा हुआ होना, अ० = खिचना
  • किसी वस्तु के एक या दोनों छोरों का एक या दोनों ओर बढ़ना , तनना
  • किसी एक व्यक्ति का किसी दूसरे व्यक्ति के पास उसकी शक्ति, सुंदरता, प्रेरणा आदि के द्वारा चले आना या उसे पसंद करने लगना; आकर्षित होना; प्रवृत्त होना
  • खाँचा जाना
  • किसी ओर बढ़ना या जाना , आकर्षित होना , प्रवृत्त होना
  • सोखा जाना; खपना; चुसना
  • सोखा जाना , खपना , चुसना , जैसे,—सोखता रखते ही उसमें सारी स्याही खिंच आई
  • चित्रित होना
  • भमके आदि से अर्क या शराब आदि तैयार होना
  • भभके आदि से अर्क या शराब आदि तैयार होना
  • किसी वस्तु के गुण या तत्व का निकल जाना , जैसे,—उसकी सारी शक्ति खिंच गई
  • कलम आदि से बनकर तैयार होना , चित्रित होना , जैसे,— तसवीर खिंचना ९
  • रुक रहना , रुकना
  • माल की चलान होना , माल खपना , जैसे,—इस देश का सारा कच्चा माल विलायत को खिंचा जाता है
  • अनुराग कम होना , उदासीन होना
  • भाव तेज होना , महँगा होना , जैसे,—वर्षा न होने के कारण दिन पर दिन भाव खिंचता जाता हैं , संयो॰ क्रि॰— चुकना , —जाना , —पड़ना

खिंचना से संबंधित मुहावरे

खिंचना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to be pulled
  • to be tightened
  • to be expanded
  • to be attracted towards (खिंचना (की ओर))
  • to be extracted, to be removed
  • to be drawn (apart)
  • to be repelled

खिंचना के अंगिका अर्थ

खंचना

  • खिंच जाना

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घसीटना, तनना, आकर्षित होना

खिंचना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • निशान पड़ना, चिह्न पड़ना, चिंच जाना, कीचड़ या दल दली भूमि!
  • तनना, घसीटना, किसी ओर मन का झुकना

खिंचना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा