kholii meaning in magahi
खोली के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (खोल) छोटी झोपड़ी; झोपड़ी जिसका छप्पर जमीन को छूता हो तथा सिर्फ आने-जाने का दरवाजा हो; झोपड़पट्टी का खरपतवार से बना घर, दे. 'खोल'
खोली के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी वस्तु को ऊपर से या चारों ओर से ढकने वाली कोई कपड़े की सिली हुई वस्तु, तकिए आदि के ऊपर चढ़ाने की थैली, ग़िलाफ़
- मोटी चादर
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक कमरे का छोटा घर, छोटी कोठरी
उदाहरण
. मुम्बई में बहुत से लोग खोली में गुजर-बसर करते हैं।
खोली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखोली के अंगिका अर्थ
क्रिया
- खोलने की क्रिया
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- रहने के लिए झोपड़ी नुमा जगह, आवरण, झूल, मोटे कपड़े की चादर, विछावन के उपर देने वाला कपड़ा
खोली के गढ़वाली अर्थ
खोळी
- मकान, मन्दिर, भवन आदि का मुख्य द्वार, प्रमुख प्रवेश द्वार
विशेषण
- भौचक्का, हक्का बक्का
- main entrance, the main gate of a temple, palace or house.
Adjective
- astonished, perplexed.
खोली के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चोंगी, गिलाफ, ढक्कन, झोपड़ी
खोली के मैथिली अर्थ
लघुत्ववाचक
- of खोल
खोली के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- गिलाफ, आवरण, रजाई का आवरण या खोली, खोल दी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा