kho.nch meaning in bajjika
खोंच के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- चुभ जाने वाली नुकीली चीज़
खोंच के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- किसी नुकीली चीज से छिलने का आघात
- किसी मेख या काँटे आदि में फँसकर कपडें आदि का फट जाना
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मुट्ठी
- उतना अन्न या और कोई पदार्थ जो एक मुट्ठी में आ जाय
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का बगुला
खोंच के अंगिका अर्थ
विशेषण
- लफड़ा में डालने वाला
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खरोंच, लफड़ा
खोंच के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- खरोंच, काँटे आदि में अटककर कपड़े का फट जाना
खोंच के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
कोंछ , छोटी झोली
उदाहरण
. चोंच की खोंच सु क्यों करि धारौं । - खरोंचा , खरोटा
- मुट्ठी भर वस्तु
खोंच के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- खरोंच, नुकीले पदार्थ का आघात, काँटा से लगकर कपड़ा का फटना अथवा छेद होना, पेट में नुकीली वस्तु के चुभने जैसा दर्द, खोंचा, घाव की टीस
खोंच के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- उभरल तेज भागसें भेल क्षत
- उभरल तेज नोक
Noun
- Scratch, dent.
- shag, jag, tear, sharp end apt to scratch.
खोंच के मालवी अर्थ
विशेषण
- त्रुटि, कमी।
खोंच के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा