खोंचा

खोंचा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी
  • देखिए - खोंच

खोंचा के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नुकीली वस्तु के गड़ने जैसा पेट में दर्द, अनपचे अन्न का आमाशय में गड़ने का दर्द
  • कष्टदायक कथन, उकसाने या कुरेदने की क्रिया

खोंचा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहेलियों का वह लबा बाँस जिसके सिरे पर लासा लगाकर वे पक्षियों को फँसाते हैं

    उदाहरण
    . पाँच बानकर खोंचा लासा भरे सो पाँच। पाँख भरा तन उरझा कित मारे बिन बाँच।

  • छोटे बछेड़े या बैल के मुँह पर लगाने की एक प्रकार की जाली जिससे वे गाय का दूध न पी सकें या दँवाई के समय अनाज न खा सकें
  • वह लकड़ी जिससे वृक्षों के फल तोड़े जाते हैं, लग्घी
  • देखिए : 'खोंच'

खोंचा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिड़िया फँसाने का लंबा बाँस

खोंचा के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कताई या बुनाई में जोड़ी गई सामग्री

Noun, Masculine

  • material added in twisting/knitting

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा