khop meaning in maithili
खोप के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अर्धवृत्ताकार छाजन
- परबाक घर
- अर्धवृत्ताकार आवरणबाला अस्थायी छोट घर, जेना खेतक रखबार आदिक
Noun
- dome-like roof, canopy.
- pigeon's house.
- hut of law roof.
खोप के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार का घना सीधा पेड़, लज्जालु नाम का पौधा, लजाधुर
- खोंपने या चुभने के कारण फटा हुआ अंश, चीर, दरार, सिलाई में दूर-दूर पर लगे हुए टॉकें, शिलंगा
खोप के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटा-सा गढ्ढा जिस में पौधों को रोपा जाता है
संज्ञा, पुल्लिंग
- वृक्ष के तने पर बना गड्ढा या खोखला भाग
खोप के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मानसिक आघात, सदमा, बहुत बड़ा कष्ट, ऐसा संकट जिसके सदमे से मन मस्तिष्क पर बुरा असर पड़ा हो
Noun, Masculine
- a blow, affliction, mental shock.
खोप के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भय, दहशत, कपड़े का इंच दो इंच फटजाना, जिसे फिर सिल देते हैं, फटा हुआ भाग दे. खोप
खोप के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
भूसा रखने के लिए खर-पतवार एवं बाँस का बना हुआ घर;
उदाहरण
. बरसात में पाँवटा रखे खातिर खोप बनावल जाला।
Noun, Masculine
- house made with bamboo and weed to store fodder, straw.
खोप के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (नोंक) टट्टी का उठे छप्पर का गोलाकार घर जिसमें भूसा या अनाज रखते है, बखारी; स्त्रियों का एव केश विन्यास जो गोलाकार उभड़ा रहता है, जूड़ा; खेत खलिहान में रखवाली करने की झोपड़ी; नारियल की गरी या नरकरी
- नोकदार, नुकीला, जिसमें लोहे आदि की नोकदार वस्तु लगी हो, गड़ने या चुभने वाली (वस्तु)
खोप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा