टोप

टोप के अर्थ :

टोप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hat
  • helmet

टोप के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ी टोपी , सिर का बड़ा पहनावा

    उदाहरण
    . सुँदर सीध सनाह करि तोष दियौ सिर टोप ।

  • सिर की रक्षा के लिये लड़ाई में पहनने की लोहै की टोपी , शिरस्त्राण , खोद , कूँड़
  • खोल , गिलाफ
  • अंगुश्ताना

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बूँद , कतरा

टोप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टोप के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिलाई का टॉका, बड़ी टोपी, असर

टोप के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बड़ी टोपी, कनटोप (दे०)

टोप के कुमाउँनी अर्थ

ट्वप

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सिर का आवरण, इसी से छोटा आवरण टोपि, सिर झुकाकर काम करना; समासयुक्त; घटाटोप, आकाश का बादलों से छाना

टोप के गढ़वाली अर्थ

टोपि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • टोपी, अंग्रेजी, टोप, मुंह छुपा कर लेटना गुमसुम होकर लेटना, झपकी लेना|

Noun, Feminine

  • a cap, hat; to hide one's face, mapping.

टोप के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • माथे पर पहनने वाली एक बड़ी टोपी, पानी रखने का एक बड़ा बरतन, दर्जियों द्वारा सूई से काम करने में धागे से लगाया एक बखिआ

टोप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अँगरेजी चाल की छज्जेदार टोपी

टोप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बड़ी टोपी; युद्ध में सिर पर पहना जाने वाला शिरस्त्राण

टोप के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • बड़े टोपी; पश्चिमी देशों के निवासियों के सिर का पहनावा, कंटोप; (तोप) सिलाई में कपड़े का एक बार सुई द्वारा सीवन या सीवन की दूरी; घाव आदि के कारण हुआ सूजन, बुखार या दर्द, दे. 'रसहन'

टोप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पैघ कलङीबाला टोपी जे अंगरेज पहिरैत अछि

Noun

  • hat.

टोप के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • टोपी, टोपा, सिर ढाँकने का परिधान।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा