खोपा

खोपा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खोपा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्री का जूड़ा, नारियल का आधा टुकड़ा भूसा रखने का बॉस की ठठरी आदि का छाजनदार घेरा

खोपा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छप्पर का कोना
  • मकान का कोना जो किसी रास्ते की ओर पड़े
  • केश- विन्यास में वह तिकोनी बनावट जो ठीक ब्रह्मरंध्र पर पड़ती है, इसके सिरे का केना माँग से मिला रहता है और ठीक इसी के आधार पर जूड़ा बाँधा जाता है
  • जुड़ा बँधी हुई वेणी

    उदाहरण
    . सरवर तीर पदमिनी आई । खोपा छोरि केस बिखराई ।

  • गरी का गोला

खोपा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (खोप) बड़ी या ढीली टोपी; गुंबदाकार ऊंची टोपी; बिदूषक आदि की ऊंची रंगीन टोपी; जूड़े में लगाने का मुलायम काला गोला

खोपा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • समेटिकें गोलाकार बान्हल केस

Noun

  • ball-like top-knot of hair, bun.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा