खोया

खोया के अर्थ :

खोया के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a typical milk-product thickened and dehydrated by boiling

खोया के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँच पर चढ़ाकर इतना गाढ़ा किया हुआ दूध का वह रूप जिसमें चीनी आदि मिलाकर बरफी, पेड़े और दूसरी मिठाइयाँ बनाई जाती हैं, मावा, खोवा
  • ईंट पाथने का गारा

हिंदी ; सकर्मक क्रिया

  • ग़ुम, ग़ायब या बिगड़ा हुआ

विशेषण

  • जो ग़ुम हो,जो खो गया हो, लापता, गुमशुदा
  • बिछुड़ा
  • अनुपलब्ध, अप्राप्त
  • जिसके वापस मिलने की संभावना न हो, विलुप्त, नष्ट

खोया के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खूब औटाया हुआ दूध जो पिण्ड सा हो गया हो

खोया के ब्रज अर्थ

  • मावा , दूध को जलाकर बनाया हुआ पदार्थ विशेष

खोया के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • मावा, दूध की मिठाई।

क्रिया

  • खो दिया, गुमा दिया।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा