KHubaanii meaning in hindi
ख़ूबानी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का मेवा, ज़रदालू, कुशमालु
विशेष
. इसका पेड़ काबुल की पहाड़ियों पर होता है । वही से यह मेवा भारत में आता है । इसे जरदालु भी कहते हैं । इसके फल सुखा लिए जाते है और इसके बीजों से तेल निकाला जाता है, जिसे 'कड़ुए' बादाम का तेल' कहते हैं । इसके पेड़ से एक प्रकार का कतीरे की भाँति का गोंद निकलता है, जिसे 'चेरी गम' कहते है । इसके फल मई से सितंबर तक पकते हैं । इसका पेड़ मझोले डील का होता है और हर साल इसके पत्ते झड़ते हैं । -
आड़ू, आलू बुख़ारा आदि की जाति का एक गुठलीदार फल है
उदाहरण
. उसे खुबानी बहुत पसंद है। -
एक पेड़ जिसमें गुठलीदार रसीले फल लगते हैं
उदाहरण
. उसने खुबानी का बग़ीचा लगाया है। - एक मझोले आकार का पेड़
ख़ूबानी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएख़ूबानी के ब्रज अर्थ
खुबानी, खूबानी
स्त्रीलिंग
-
एक फल
उदाहरण
. सफरी चिउरा अरुन खुबानी।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा