खुदरा

खुदरा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खुदरा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रेजकी
  • उपभोक्ताक हाथें छोट-छोट बिकरी

Noun

  • small coins.
  • retail (sale).

खुदरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • थोक का उलटा , छोटी और साधारण वस्तु , फुटकर चीज

खुदरा से संबंधित मुहावरे

खुदरा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोटा छोटा में पुरा करना

खुदरा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • टूटा, छुट्टा; दे० खुदुर, खुदुर- बुदुर

खुदरा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • टूटा, छुट्टा

खुदरा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फुटकर बिक्री की हर छोटी बड़ी चीज, छोटी मात्रा

Noun, Masculine

  • retail goods for sale; currency notes or coins of small denomination.

खुदरा के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • फुटकर, खुल्ला, क्षुद्र वस्तु

खुदरा के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • फुटकर, रेजगारी

अन्य भारतीय भाषाओं में खुदरा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

फुटकर - ਫੁਟਕਰ

परचून - ਪਰਚੂਨ

परचून - ਪਰਚੂਨ

गुजराती अर्थ :

खुडदो - ખુડદો

खुरदी - ખુરદી

परचूरण - પરચૂરણ

परचूरण - પરચૂરણ

उर्दू अर्थ :

ख़ुर्दा - خردہ

परचून - پرچون

ख़ुर्दा - خردہ

कोंकणी अर्थ :

तुकडे

किरकोळ

चिल्लर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा