khuhii meaning in hindi
खुही के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
इस प्रकार का लपेटकर बनाया हुआ कंबल या कपड़ा जिसे सिर पर डाल लेने से शरीर का ऊपरी भाग शीत या वर्षा से बचा रहता है, प्राय: अहीर, गड़ेरिए आदि इसका व्यवहार करते हैं) खोही, घोघी, खुड़आ
उदाहरण
. सांवरी कामरी की है खुही, बलि साँवरे पैचली साँवरी ह्यै के ।
खुही के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखुही के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
धूप, सर्दी आदि से शरीर को बचाने के लिए सिर तथा शरीर पर विशेष ढंग से लपेटी हुई चादर , घुग्घी
उदाहरण
. सामरी पामरी की दै खुही बलि ।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा