khulanaa meaning in bundeli

खुलना

खुलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

खुलना के बुंदेली अर्थ

क्रिया

  • परदा हट जाना, प्रकट होना

खुलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु के मिले या जुड़े हुए भागों का एक दुसरे से इस प्रकार अलग होना कि उसके अंदर या उस पार तक आना, जाना, टटोलना, देखना आदि हो सके , छिपाने या रोकनेवाली वस्तु का हटना , अवरोध या आवरण का दुर होना जैसे, — किवाड़ खुलना, संदुक का ढ़क्कन खुलना

    विशेष
    . पड़ना । . जड़ना ।— . संयो॰ क्रि॰— . आवरण और आवृत तथा अवरोधक और अवरूद्ध दोंनों के लिये इस क्रिया का प्रयोग होता है । जैसे— मकान खुलना, संदुक खुलना, ढक्कन खुलना, मोरी खुलना ।

  • ऐसी वस्तु का हट जाना या तितरबितर हों जाना जो छाए या घेरे हे , जैसे — बादल खुलना
  • दरार होना , शिगाफ होना , छेद हेना , फटना , जैसे — एक ही लाठी में सिर खुल गया
  • बाँधनेवाली या जोड़नेवाली वस्तु का हटना , बंधन का छुटना , जैसे— बेड़ी खुलना, गाँठ, खुलना, सीवन खुलना, टाँका खुलना
  • किसी बाँधी हुई वस्तु का छुट जाना, जैसे — धोती खुलना , घोड़ खुल गया
  • पृ॰
  • किसी क्रम का चलना या जारी होना , जैसे,— तनखाह खुलना
  • ऐसी वस्तुओं का तैयर होना, जो बहुत दुर तक लकीर के रूप में चली गई हों और जिसपर किसी वस्तु का आना जाना हो , जैसे, — सड़क खुलना , नहर खुलना

    उदाहरण
    . यहाँ से रेल की एक नई लाइन खुलनेवाली है । ८

  • ऐसे नए कार्य का आरंभ होना जिसका लगाव सर्वसाधारण या बहुत लोगों के साथ रहे , जैसे,— कारखाना खुलना , स्कूल खुलना, दुकान खुलना ९
  • किसी कारखाने, दूकान, दफ्तर या और किसी कार्यलय का नित्य सका कार्य आरंभ होना , जैसे— अब तो दुकान खुल गई होगी; जाओ कपड़ा ले आओ
  • किसी ऐसी सवारी का रवाना हो जाना, जिसपर बहुत से आदमी एक साथ बैठें , जैसे,— नाव खुलना , रेलगाड़ी खुलना
  • किसी गुढ़ या गुप्त बात का प्रगट हो जाना , जैसे, — (क) अब तो यह बात खुल गई, छिपाने से क्या लाभ, (ख) इसका अर्थ कुछ खुलता नहीं
  • अपने मन की बात साफ साफ कहना , भेदल बाताना , जैसे,— (क) तुम ते कुछ खुलते ही नही, हम तुम्हारा हाल कैसे जानें , (ख) मैं जब उससे खूब मिलकर बात करने लगा, तब वह खुल पड़ा , संयो क्रि॰—पड़ाना
  • तो और भी खुल खेलोगे , — सैर॰, पृ॰
  • — सोहावना जाना पड़ता , चटकीला लगता , देखने में अच्छा लगना , सुशोभित बोना , खिलना , सजान , जैसे— यह टोपी सफेद कपड़े पर खूब खुलती हैं

    उदाहरण
    . तेरे श्याम बिंदुलुया बहुत खुली । गोरे गोरे मुख पर श्याम बिदुलिया नैनन में य्य़ारे की घुली ।

  • पृ॰

खुलना से संबंधित मुहावरे

  • खुल खेलना

    खुल्लमखुल्ला कोई ऐसा काम करना जिसके करने में लोगों को लज्जा आती हो, सबकी जान में कोई बुरा काम करना

  • खुल जाना

    गाँठ से जाता रहना, खो जाना

  • खुलकर

    धड़ल्ले से; सरे-आम; स्पष्टतः; प्रकट रूप में

  • खुला स्थान

    ऐसा स्थान जो घिरा न हो, वह स्थान जो ऊपर से खुला हो, अनावृत्त स्थान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा