खुनस

खुनस के अर्थ :

खुनस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • rancour, spite

खुनस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रोध, गुस्सा, रिस

    उदाहरण
    . खेलत खुनस कबहुँ नहिं देखी । . इश्क मुश्क खाँसी खुनस, खैर खुन मद पान । चतुर छिपावत है सही, आप परत हैं जान ।

खुनस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

खुनस के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

खुनस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • क्रोध

खुनस के ब्रज अर्थ

खुनुस

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • क्रोध

    उदाहरण
    . इन खुनसनि गोपाल दुहाई ।

  • ईर्ष्या , डाह

खुनस के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • किसी बात की मन में पड़ी गाँठ; गुरी, अनबन, अप्रसन्नता, बैर-भाव, द्वेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा