khurachnaa meaning in bundeli

खुरचना

खुरचना के अर्थ : हिंदी , बुंदेली

  • स्रोत - संस्कृत

खुरचना के बुंदेली अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • करोना, ऊपर से छीलना

खुरचना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी जमी हुई वस्तु को उसके आधार पर से कुरेदरक अलग कर लेना, करोचना, करोना

खुरचना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में खुरचना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खुरचणा - ਖੁਰਚਣਾ

गुजराती अर्थ :

उझरडवुं - ઉઝરડવું

उर्दू अर्थ :

खुरचना - کھرچنا

कोंकणी अर्थ :

खरडप

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा