खुरचन

खुरचन के अर्थ :

खुरचन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • खोखरबाक उपकरण, सितुआ

Noun

  • oyster shell used as scraper.

खुरचन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • scrape, scrapings
  • a kind of sweetened milk-product

खुरचन के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जो वस्तु खुरचकर निकाला जाय
  • दुध पकाने के बरतन में से खुरचकर निकाली हुआ दुध का अंश जो जमा हुआ होता है
  • कड़ाह से खुरचकर निकाल हुआ गुड़ा

खुरचन के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दूध के जलने पर नीच बैठा हुआ वस्तु

खुरचन के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी अच्छी चीज़ के खुरचने से (खुरचब-खुसी-खुसी) जो निकले, जैसे मलाई, दही आदि का; जो विशेषत: मक्खन या छाछ के खुरचन के लिए आता है

खुरचन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की मिठाई. 2. खुरचकर निकाली हुई चीज

खुरचन के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • कड़ाही से खुरच कर निकाली गयी वस्तु विशेषतः दूध की

खुरचन के बुंदेली अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • दूध की कड़ाई में किनारों पर जमे हुए दूध और मलाई की एक मिठाई, सिक्कों की चिल्लर

खुरचन के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दूध की मलाई से बनी एक मिठाई

खुरचन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बरतन के पेंदे में चिपटी अधजली भोजन की वस्तु जिसे खंखोर कर निकाला गया हो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा