khurchan meaning in maithili
खुरचन के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- खोखरबाक उपकरण, सितुआ
Noun
- oyster shell used as scraper.
खुरचन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- scrape, scrapings
- a kind of sweetened milk-product
खुरचन के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जो वस्तु खुरचकर निकाला जाय
- दुध पकाने के बरतन में से खुरचकर निकाली हुआ दुध का अंश जो जमा हुआ होता है
- कड़ाह से खुरचकर निकाल हुआ गुड़ा
खुरचन के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दूध के जलने पर नीच बैठा हुआ वस्तु
खुरचन के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी अच्छी चीज़ के खुरचने से (खुरचब-खुसी-खुसी) जो निकले, जैसे मलाई, दही आदि का; जो विशेषत: मक्खन या छाछ के खुरचन के लिए आता है
खुरचन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की मिठाई. 2. खुरचकर निकाली हुई चीज
खुरचन के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- कड़ाही से खुरच कर निकाली गयी वस्तु विशेषतः दूध की
खुरचन के बुंदेली अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा
- दूध की कड़ाई में किनारों पर जमे हुए दूध और मलाई की एक मिठाई, सिक्कों की चिल्लर
खुरचन के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- दूध की मलाई से बनी एक मिठाई
खुरचन के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बरतन के पेंदे में चिपटी अधजली भोजन की वस्तु जिसे खंखोर कर निकाला गया हो
खुरचन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा