khurpaa meaning in magahi
खुरपा के मगही अर्थ
संज्ञा
- छीलने, खरोचने का एक औजार; लकड़ी की मूठ वाला लोहे का चिपटा फलक
खुरपा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a big scraping instrument
खुरपा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लोह का बना हुआ एक छोटा सा औजार जिसके एक सिरे पर पकड़ने के लिये लकड़ी की मुठिया लगी रहती हैं, इससे घास छीली और भुमि गोड़ी जाता है
- चमारों का एक औजार जिससे वे चमड़े की सतह छीलकर साफ करते हैं
खुरपा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घास छिलने का बड़ा खुरपा
खुरपा के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घास खोदने का एक लोहे का औज़ार
खुरपा के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : खुरुपा
खुरपा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोटी घास छीलने या पौधों के गोंड़ने का उपकरण
खुरपा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- बैसिकें माटि कोड़बाक एक हथिआर
- गदहाक पीठ परक गद्दी
- चाम कटबाक एक हथिआर
Noun
- weeding trowel, pick.
- pad on the back of ass.
- scraping trowel of cobbler, dibber.
खुरपा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा