KHushk meaning in kumaoni
खुशक के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- सूखा, शुष्क
खुशक के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- dry
- withered
खुशक के हिंदी अर्थ
ख़ुश्क
विशेषण
- जिसमें नमी शेष न रही हो, जो तरल हो , सुखा , शुष्क
- जिसमें गीलापन या नमी न हो या बहुत कम हो, रसहीन
- रूखा; बेरौनक
- जिसमें चिकनाई न लगी हो
- जिसमें रसिकता न हो , सुखे स्वभाव का
- नीरस या रूखे स्वभाववाला
-
बिना किसी और प्रकार की आय या सहायता के , केवल , मात्र , जैसे,— नौकर को खुश्क ४) मिलते हैं
विशेष
. विशेष-इस अर्थ में इसका प्रयोग केवल वेतन के लिये होता है । - (पदार्थ) जिसमें से जल का अंश सूखकर बिलकुल निकल गया हो, सूखा जैसे-खुश्क जमीन, खुश्क जलवायु
- जिसके हृदय में कोमलता, रसिकता आदि का अभाव हो; निष्ठुर स्वभाव का (व्यक्ति)
- जिसमें गीलापन या नमी न हो या बहुत कम हो
- जो चिकना न हो अथवा जिसमें चिकनाहट न लगी हो, जैसे-खुश्क रोटी
खुशक के गढ़वाली अर्थ
खुश्क
- सूखा, नीरस, शुष्क, जलविहीन, रसविहीन
- dry, arid, withered, plain food in which there is little trace of fat, tasteless.
ख़ुश्क के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा