खुटचाल

खुटचाल के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

खुटचाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुष्टता, पाजी- पन

    उदाहरण
    . करै क्यों न खुटचाल, पति सों पठै न कटुक तिय । चंद्रकला हरमाल, सदा एक परिवार है ।

  • कुस्तित आचरण, खराब चालचलन
  • उपद्रव, बखेडा, टंटा

खुटचाल के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बुरी चाल, जालसाजी

खुटचाल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दुष्टता, नीचता, दुर्व्यवहार, बुरी चाल

खुटचाल के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • बुरा चाल-चलन ; शरारत

खुटचाल के मगही अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • खुटचाली, दे. 'खुरचाल'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा