khuu.nd meaning in hindi
खूँद के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
थोड़ी जगह में घोड़े का इधर-उधर चलते रहना
विशेष
. जब किसी घोड़े को सवार एक स्थान पर कुछ देर तक खड़ा रखना चाहता है, तब वह घोड़ा सीधा और चुपचाप खड़ा न रहकर थोड़ी सी जगह में ही आगे पीछे हटता और घूमता रहता है। इसी हटने और घूमने को खूँद कहते हैं।उदाहरण
. करे चाह सों चुटकि कै खरे उड़ौहैं मैन, लाज नवाये तरफरत करत खूँद सीनैन।
खूँद के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखूँद के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कूदने की क्रिया, कूदने का काम
खूँद के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
उछल-कूद
उदाहरण
. उ. लाज नवाएं तरफरत करत खंद सी नैन।
सकर्मक क्रिया
-
रौंदना
उदाहरण
. रूमहेंदि डार खरासान खंदि मार।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा