KHyaal meaning in bundeli
ख्याल के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गीत का एक प्रकार, गायन शैली का एक प्रकार, विचार
ख्याल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- an idea, thought
- view
- opinion
- one of the principal forms of modern Hindustani classical vocal music
ख्याल के हिंदी अर्थ
ख़्याल, ख़याल
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ध्यान
- अनुमान , अंदाज , अटकल , जैसे,—हमारा ख्याल है कि वह यहाँ नहीं आवेगा
- विचार , भाव , संमति , जैसे,—उनके बारे में आपका क्या ख्याल है
- आदर , लिहाज , अदब
- एक विशेष प्रकार का गान जिसमें केवल एक स्थायी पद और एक अंतरा होता है तथा अधिकतर शृंगार रस का वर्णन रहता है , यह अनेक राग रागनियों का होता है और तिल- वाड़ा तालपर गाया बजाया जाता है , जैसे,—ख्याल केदारा, ख्याल देश, ख्याल जैतश्री, ख्याल सिंदूरिया आदि
- लाघनी गाने का एक ढंग
- किसी राग या रागिनी के समस्त शास्त्रीय लक्षणों से युक्त गेय पद या गीत
- किसी राग या रागिनी के समस्त शास्त्रीय लक्षणों से युक्त गेय पद या गीत
- अंतःकरण या मन की वह वृति या शक्ति जो उसे किसी चीज या बात का बोध कराती, उसमें कोई धारणा उत्पन्न करती अथवा कोई स्मृति जाग्रत करती है
- अंतःकरण या मन की वह वृति या शक्ति जो उसे किसी चीज या बात का बोध कराती, उसमें कोई धारणा उत्पन्न करती अथवा कोई स्मृति जाग्रत करती है
- किसी को उपेक्षित न करने का भाव
- किसी को उपेक्षित न करने का भाव
- मन में उत्पन्न होनेवाली बात
- मन में उत्पन्न होनेवाली बात
- वह शक्ति या भाव जो मन में नयी,अनोखी,अनदेखी,अनसुनी आदि बातों के स्वरूप को उपस्थित करती है
- वह शक्ति या भाव जो मन में नयी,अनोखी,अनदेखी,अनसुनी आदि बातों के स्वरूप को उपस्थित करती है
- अनुभव और स्मृति से मन में उत्पन्न होनेवाला कोई भाव
- अनुभव और स्मृति से मन में उत्पन्न होनेवाला कोई भाव
- वह ज्ञान जो स्मरण शक्ति के द्वारा एकत्र या प्राप्त होता है
- वह ज्ञान जो स्मरण शक्ति के द्वारा एकत्र या प्राप्त होता है
- किसी विषय आदि में प्रकट किया हुआ किसी का अपना विचार या सम्मति
- किसी विषय आदि में प्रकट किया हुआ किसी का अपना विचार या सम्मति
- किसी को उपेक्षित न करने का भाव
- अंतःकरण या मन की वह वृति या शक्ति जो उसे किसी चीज या बात का बोध कराती, उसमें कोई धारणा उत्पन्न करती अथवा कोई स्मृति जाग्रत करती है
- किसी विषय आदि में प्रकट किया हुआ किसी का अपना विचार या सम्मति
-
किसी राग या रागिनी के समस्त शास्त्रीय लक्षणों से युक्त गेय पद या गीत
उदाहरण
. गाए जाने की गति के विचार से ख़याल तीन प्रकार के (विलंबित, मध्य और द्रुत) होते हैं । - अंतःकरण या मन की वह वृति या शक्ति जो उसे किसी चीज या बात का बोध कराती, उसमें कोई धारणा उत्पन्न करती अथवा कोई स्मृति जाग्रत करती है
- किसी राग या रागिनी के समस्त शास्त्रीय लक्षणों से युक्त गेय पद या गीत
- मन में उत्पन्न होनेवाली बात
- वह शक्ति या भाव जो मन में नयी,अनोखी,अनदेखी,अनसुनी आदि बातों के स्वरूप को उपस्थित करती है
- अनुभव और स्मृति से मन में उत्पन्न होनेवाला कोई भाव
- किसी को उपेक्षित न करने का भाव
- मन में उत्पन्न होनेवाली बात
- वह ज्ञान जो स्मरण शक्ति के द्वारा एकत्र या प्राप्त होता है
- वह शक्ति या भाव जो मन में नयी,अनोखी,अनदेखी,अनसुनी आदि बातों के स्वरूप को उपस्थित करती है
- अनुभव और स्मृति से मन में उत्पन्न होनेवाला कोई भाव
- वह ज्ञान जो स्मरण शक्ति के द्वारा एकत्र या प्राप्त होता है
- किसी विषय आदि में प्रकट किया हुआ किसी का अपना विचार या सम्मति
- किसी भूली हुई बात की स्मृति; याद; स्मरण
- मन में उपजी कोई नई बात; कल्पना
- मत; मनोवृत्ति; विचार; राय
- भ्रम; अनुमान
- वहम
- सोच-विचार; चिंता; ध्यान
- किसी पुरानी अथवा भूली हुई बात की स्मृति, याद, जैसे-न जाने क्यों मुझे आज कई वर्षों बाद अपने मित्र का खयाल आया है
- मन में उपजने अथवा होनेवाली कोई नई बात, विचार, जैसे-नया खयाल
ख्याल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएख्याल से संबंधित मुहावरे
ख्याल के कन्नौजी अर्थ
खयाल
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ध्यान, चिंता
- कल्पना
ख्याल के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ख्याल, ध्यान, विचार
ख्याल के गढ़वाली अर्थ
खियाल
संज्ञा, पुल्लिंग
- विचार, ध्यान, चिंता
- जब उसका ध्यान आया तो बहुत देर हो चुकी थी (बाल सफेद हो गए थे), मैने नदी की गहराई पर ध्यान ही नहीं दिया
Noun, Masculine
-
mind, attention, thought, a notion, heed, care, anxiety.
उदाहरण
. त्वे ख्याल आई कि लटुलि फूलि गेन। मिल ख्याल नी करि कि गाड गरि च
ख्याल के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
ध्यान
उदाहरण
. एक ख्याल पर दिन जाही । -
स्मरण
उदाहरण
. व धौं कहाँ को कहा यो गयो, दिन बैंक ही तें कछु ख्याल हमारो। -
चिता
उदाहरण
. हरि के भाएं ख्याल । - विचार
-
खेल
उदाहरण
. जागत मुवौ मसानहूँ, लखि जादू को ख्याल । -
ढंग
उदाहरण
. नेहिन को नेह प्रेम अद्भुत ख्याल को।
ख्याल के मालवी अर्थ
विशेषण
- मालवी में प्रचलित एक शेरोशायरी या रागरागिनी, विचार, ध्यान, स्मृति, याद
ख़्याल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा