किच-किच

किच-किच के अर्थ :

किच-किच के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • altercation, quarrel
  • useless prattling

किच-किच के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • व्यर्थ का वाद विवाद , व्यर्थ की बकवाद

    उदाहरण
    . पत्नी की किचकिच से परेशान होकर वह घर छोड़कर चला गया ।

  • नित्य या बराबर होती रहने वाली कहा-सुनी या झगड़ा, झगड़ा , तकरार, क्रि॰ प्र॰—करना , —मचना , —मचाना , —होना

    उदाहरण
    . दिन रात की कचिकिच अच्छी नहीं।

किच-किच के अंगिका अर्थ

किचकिच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • विवाद, झूठा झगड़ा, कीचड़ - कीचड़ होना

किच-किच के अवधी अर्थ

किचकिच, खिचपिच, खिचखिच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कीचड़ की अधिकता; कहासुनी, व्यर्थ की बातें, बहस

किच-किच के कन्नौजी अर्थ

किचकिच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बच्चों का कलरव या महिलाओं की व्यर्थ की बातें. 2. कीचड़ की अधिकता

किच-किच के कुमाउँनी अर्थ

किचकिच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बेकार की बातें, (कचकच)गड़बड़ी की अवस्था, कीचड़-व्यर्थ का वाद-विवाद, दुविधा

    उदाहरण
    . 'मैं बड़ किचकिच में छु'

  • मैं बड़ी दुविधा में हूं

किच-किच के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्यर्थ का वाद-विवाद, तकरार

Noun, Masculine

  • wrangling, an altercation.

किच-किच के बज्जिका अर्थ

किचकिच

संज्ञा

  • झगड़ा, विवाद अशांति

किच-किच के बुंदेली अर्थ

किचकिच

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोषपूर्ण वाद विवाद, झगड़ा, व्यर्थ की बकवाद

किच-किच के ब्रज अर्थ

किचकिच

स्त्रीलिंग

  • व्यर्थ की बकवाद , झगड़ा

किच-किच के मगही अर्थ

किचकिच

संज्ञा

  • बकवाद, बतकूचन; छोटे-मोटे झगड़े

किच-किच के मैथिली अर्थ

किचकिच

विशेषण

  • थाल-खीचसँ मलिन भेल असर्ध (स्थान)

Adjective

  • muddy and dirty (place).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा