kiich meaning in awadhi
कीच के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
कीचड़
उदाहरण
. मीचु है भली पै न कीचु लखनऊ की
कीच के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- mud, slime
- sewage
कीच के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
कीचड़, कर्दम, पंक
उदाहरण
. पाथर डारे कीच में, उछरि बिगारे अंग । . गगन चढ़ै रज पवन प्रसंगा । कीचहिं मिलै नीच जल संगा । तुलसी (शब्द॰) ।
कीच के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकीच के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकीच के कन्नौजी अर्थ
- देखिए : कींच
कीच के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मैल, कचरा-'चिलमिक कीच'-अर्थात् चिलम में होने वाला कचरा (कु० को० ना०/59)(3153)
कीच के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी में मिली धूल-मिट्टी, मैल, कचरा, कीचड़
Noun, Masculine
- mud, slush, filth.
कीच के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
दे० 'कीचड़'
उदाहरण
. नीरसता, सरस्यो नित पै अरस्यो सु कह सनि आरस-कीच मैं ।
कीच के मगही अर्थ
कीचड़
हिंदी ; संज्ञा
- चहला, कीचड़, पाँक, गीली मिट्टी
- दे. 'कीच'
कीच के मालवी अर्थ
- कीचड़
कीच के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा