कील

कील के अर्थ :

कील के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a nail
  • pin
  • peg
  • toggle
  • wedge, spike, spline
  • core (of a boil)
  • a gold or silver pin worn by women on one side of the nose

कील के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लोहे आदि का गोलाकार पतला एवं नुकीला लंबा टुकड़ा, लोहे या काठ की मेख , काँटा , परेग , खूँटी
  • वह मढ़ गर्भ योनि में अटक जाता है
  • नाक में पहनने का एक आभूषण, जिसका आकार लौंग के समान होता है , लौंग
  • मुहासे की मांसकील
  • स्त्री प्रसंग में एक प्रकार का आसन जिसे 'कीलासन' कहते हैं , ६ जाँते के बीचोबीच का खूँटा जिसके आधार पर वह गड़ा रहता हैं
  • वह खूँटी जिसपर कुम्हार का चाक घूमता है
  • आग के ऊपर उठने वाली लौ, आग की लवर , अग्निशिखा
  • दे॰ 'कीलक'
  • भाला
  • अस्त्र
  • बाँह के बीच का वह जोड़ जहाँ से हाथ और कलाई मुड़कर ऊपर उठती है, कुहनी धँसाना या मारना
  • सूक्ष्म कण
  • एक सृष्टिनाशक हिन्दू देवता, शिव
  • जुआरी, १६ एक प्रेत

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खुगी या देवकवास जो आसाम की गारो पहाड़ियों में होती है, असम देश में होने वाली एक प्रकार की देवकपास

कील के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

कील के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुम्हार के चाक की खूंटी, नाक में पहनने का एकआभूषण, फोड़े के उपर का भाग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • खूंटी, परेग, स्तम्भ, खंभा, बहुत छोटा टुकड़ा

कील के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नाक में पहनने का एक गहना. 2. मुँहासे आदि को दबाने से निकलने वाला सफेद पदार्थ. है. 3. चक्की के बीचोबीच गड़ी खूँटी. 4. वह खूँटी जिस पर चाक घूमता 5. लोहे का काँटा. 6. मेख. 7. लोहे की खूँटी या खूँटा

कील के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कील-लोहे का काँटा, छाया, घड़ी का काँटा, नाक की कील, नाक में पहिनने वाला लौंग, गहना, मुहाँसे, फुन्सी आदि को दबाने से निकलने वाली कड़ी पीब, चक्की के बीचों-बीच गड़ी खूटी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जानवरों को बाँधने के लिए गाड़ा गया खूटा, ताजे ब्याये पशु का काढ़ा दूध (कु०कोना०/59)(5202)

कील के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुंहासे, 2. किसी फुसी पर बना हुआ वह सख्त भाग जिससे पस निकलना रुका हो, कील, लोहे का कांटा, मेख खूटी

Noun, Masculine

  • acne & pimples; a nail.

कील के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नुकीली सीधी आकृति की छोटी खूटी, नाक की छोटी पुंगरिया

कील के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग

  • लोहे या काठ की खूटी; लौंग

    उदाहरण
    . ज० नहसुत कील, कपाट, सुलच्छन है दृग द्वार

  • कील लगाना , मेख जड़ना; किसी मंत्र या मुक्ति के प्रभाव को नष्ट करना ; साप को मोहित करने की क्रिया

कील के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • लोहा या लकड़ी की काँटी; किसी चीज को दृढ़ या स्थिर करने के लिए लकड़ी पर ठोकी गई काँटी; बैलगाड़ी के पहिये के बाहर धूरा में ठोकी मोटी काँटी; नाक में पहनने का लौंग के आकार का आभूषण, लौंग; घाव की खील

कील के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नोकगर काठी वा डण्टा

Noun

  • pin, wedge, peg, bolt, nail, spike.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा