kiin meaning in braj
कीन के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
- खरीदना, क्रय करना
कीन के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- घृणा
- शत्रुता
- मनोमालिन्य
-
प्रतिशोध
उदाहरण
. हर चार तरफ कारे हसद बुगजो कीन का, देखो जिधर को जा के तमाशा है तीन का ।
फ़ारसी ; विशेषण
-
शत्रुता या वैमनस्य रखनेवाला, द्वेषी
उदाहरण
. जो कोइ कीन जानिहै मोहीं, तेहिका दूरि बहावौं ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- मांस
हिंदी ; विशेषण
- किया, किया हुआ
कीन के बघेली अर्थ
क्रिया
- किया हुआ, किया
कीन के मगही अर्थ
संज्ञा
- क्रय, खरीद, कीनना, कीमत देकर कोई वस्तु लेना
कीन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा