kiine tume.n piire chaa.nvar daye te tumhe.n piile chaaval meaning in bundeli

कीने तुमें पीरे चाँवर दये ते तुम्हें पीले चावल

कीने तुमें पीरे चाँवर दये ते तुम्हें पीले चावल के बुंदेली अर्थ

  • किसने दिये थे, अर्थात तुम्हें यहाँ कौन बुलाने गया था, ब्याह आदि में पीले चावल और हल्दी की गाँठ देकर सगे-सम्बन्धियों को न्योतने की प्रथा बुन्देलखंड में प्रचलित है, उसी से कहावत बनी जब कोई अनाधिकृत रूप से दूसरे के काम में हस्तक्षेप करने पहुँच जाय और मना करने पर भी न माने तब कहते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा