kilakincit meaning in hindi

किलकिंचित

किलकिंचित के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

किलकिंचित के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • संयोग शृंगार के ११ हावों में से एक, जिसमें नायिका एक ही साथ कई एक भावों को प्रगट करती है, जैसे,—(क) सी करति ओठन बसी- करति आँखिन रिसौंही सी हँसी करति भौंहनि हँसी करति, —देव (शब्द॰), (ख) कहति, नटाति, खिझति, मिलति, खिलति—लजि जात, भरे भौन में करत हैं नेनन ही सो बात, —बिहारी (शब्द॰)

किलकिंचित के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

किलकिंचित के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • नायिका के संयोग शृगार संबंधी ग्यारह हावों में से एक जिसमें अनेक भाव एक साथ प्रकट होते हैं

    उदाहरण
    . बिभ्रम किकिचित ललित मोटाइत पुनि जानि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा