killaa meaning in braj
किल्ला के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- बड़ी कील ; खूटा; दे० किला'
किल्ला के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- जमीन में गाड़ा हुआ लकड़ी, लोहे आदि का खूटा जिसमें गाय, बैल आदि के गले में पहनाई हुई रस्सी बाँधी जाती है, बहुत बड़ी कील या मेख खूँटा
-
लकड़ी की वह मेख जो जाँते के बीचोबीच गडी रहती है और जिसके चारो ओर जाँता घुमता रहता है , कील
उदाहरण
. —किल्ला गाड़कर बैठना=अटल होकर बैठना
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'किला'
किल्ला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकिल्ला के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खूँटा, लकड़ी का पाया
किल्ला के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाँस आदि से निकलने वाली नयी शाख
किल्ला के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हल्ला, शोर
Noun, Masculine
- noise.
किल्ला के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- जाँता के बीच का किल्ला
किल्ला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गेहूँ आदि के पौधे के सहजात तने, एक परजीवी कीड़ा जो पशुओं से चिपक जाता है तथा उनका रक्त चूंसता है
किल्ला के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- चक्की के तलौटे को स्थिर रखने तथा उपरौटा को नचाने का खूंटा; पौधे का अंकुर, कल्ला; मेह, मेहठा; ढेंकी का अखौंता; लाठा के बाँस के पिछला छोर को छेदकर लगाया खूंटा जिसके सहारे ईंट, पत्थर का बोझ बाँधा जाता है; कुम्हार के चाक की धुरी
किल्ला के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पैघ कील
Noun
- peg, pin.
किल्ला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा