ki.ngoraa meaning in braj

किंगोरा

किंगोरा के अर्थ :

  • स्रोत - देशज

किंगोरा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दारु हल्दी की जाति की कँटीली झाड़ी

किंगोरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दारुहल्दी की जाति की ४—५ हाथ ऊँची एक कंटीली झाड़ी जो जमीन पर दुर तक नहीं फैलती, सीधि ऊपर जाती है

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ ४—५ अँगुल लंबी होती है जिनके किटालों पर दुर दुर दाँत होते हैं । इसमें छोटे छोटे फूल और लाल या काली फलियाँ लगती हैं जो खाई जाती है इसमें भी वे ही गुण हैं जो दारुहल्दी में हैं । इसे किलमोरा और चित्रा भी कहते हैं ।

किंगोरा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा