kirakirii meaning in english
किरकिरी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a particle of foreign matter fallen in the eye
- humiliation, disgrace
किरकिरी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धूल या तिनेक आदि का कण जो आँख में पड़कर पीड़ा उत्पन्न करता है, जैसे,—आँख में किरकिरी पड़ गई है
-
अपमान, हेठी, जैसे,—आज तो उनकी बड़ी किरकिरी हुई
उदाहरण
. अगर अल्लारखी का जिक्र छेड़ा और वह बिगड़ गए तो बड़ी किरकिरी होगी ।
किरकिरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएकिरकिरी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धूल या तिनके का छोटा टुकड़ा, अपमान, खराब, हेठी
किरकिरी के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धूल या तिनके आदि के कण जो आँख में पड़कर पीड़ा देते हैं
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आनन्द में विघ्न, अपमान, हेठी
Noun, Feminine
- grittiness, sandiness.
Noun, Feminine
- disgrace, loss of prestige.
किरकिरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धूल या तिनके का छोटा टुकड़ा, अपमान, हेठी, सुनारी भाषा में बची हुई चाँदी को किरकिरी कहते हैं
किरकिरी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
-
दे० 'किरकिट्टी
उदाहरण
. नीठि दीठि परें बरकत सो किरकिरी लो ।
किरकिरी के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- धूल, तिनका आदि का छोटा टुकड़ा जो आँख में पड़ने पर पीड़ा करता है; बाधा, असुविधा जनक वस्तु
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा