kiroT meaning in hindi

किरोट

  • स्रोत - संस्कृत

किरोट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का शिरोभूषण , मुकुट

    विशेष
    . यह माथें में बाँधा जाता था और इसका व्यवहार प्राचीन राजा पगड़ी के स्थान पर करते थे । इसके ऊपर मुकुट भी कभी कभी पहनते थे ।

  • एक वर्णवृत्त वा सवैया जिसमें ८ भगण होते हैं , जैसे,—भा बसुधा—तल पाप महा तब धाय धरा दइ देव सभा जहँ , आरत नाद पुकार करी सुनि बाणि भी नभ धीर धरो तहँ , लै नर देह हतौं खल पुंजन थापहुँ गो नय पाथ मही महँ , यों कहि चारि भुजा हरि माथ किरीट धरे जनमें प्रहमी महँ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा