kishmishii meaning in hindi

किशमिशी

किशमिशी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

किशमिशी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • किशमिश के योग से या किशमिश से बना हुआ, किशमिश का, जिसमें किशमिश हो

    उदाहरण
    . श्याम किशमिशी मिठाई खा रहा है।

  • किसमश के रंग का

    उदाहरण
    . शीला किशमिशी साड़ी पहनी है।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का आमोआ रंग

    विशेष
    . यह किशमिश के जैसा होता है और इस प्रकार बनते हैं- पहले कपड़े को धोकर उसे हड़ के पानी में डुबाते हैं फिर गेरु देकर हल्दी और उसके उपरांत तुन या अनार की छाल में रंगकर सुखा लेते हैं। दूसरी रीति यह है कि कपड़े की ईंगुर में रंगकर सुखाते हैं और कटहल की छाल कुसुम हरसिंगार और तुन के फूलों के अर्क में उसे रंगते हैं।

किशमिशी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • raisin-coloured
  • of raisin

किशमिशी के ब्रज अर्थ

किसमिसी

विशेषण

  • किशमिश संबंधी, किशमिश के रंग का

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा