kisi vastu se (dhan yaa aaya) aanaa meaning in hindi

किसी वस्तु से (धन या आय) आना

किसी वस्तु से (धन या आय) आना के हिंदी अर्थ

  • किसी वस्तु से आमदनी होना

    उदाहरण
    . इस घर से कितना किरया आता है? . इस गाँव से तुम्हें कितना रुपया आता है?

  • जहाँ पर आय के किसी विशेष भेद का प्रयोग होता है
  • जहाँ पर आय के किसी विशेष भेद का प्रयोग होता है, पर जहाँ 'रुपया' या 'धन' आदि शब्दों का प्रयोग होता है, वहाँ केवल 'से' आता है

    उदाहरण
    . भाड़ा, किराया, लगान, मालगुज़ारीआदि वहाँ चाहे 'का' का व्यवहार करै चाहे 'से' का। . इस घर का किताना किराया आता है।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा