(kisii kii ) balaiyaa lenaa meaning in hindi

(किसी की) बलैया लेना

(किसी की) बलैया लेना के अर्थ :

(किसी की) बलैया लेना के हिंदी अर्थ

  • किसी का रोग, दुःख अपने ऊपर लेना

    विशेष
    . आमतौर पर स्नेह के वशीभूत होकर स्त्रियाँ बच्चों के ऊपर से हाथ घुमाकर और फिर ऊपर ले जाकर बलैया लेने का भाव को प्रकट करती हैं। उनका भाव होता है कि बच्चे का कोई भी रोग या दुःख उसके बजाए उन्हें लग जाए, मगर बच्चा स्वस्थ रहे।

  • मंगलकामना करते हुए प्यार करना

(किसी की) बलैया लेना के अँग्रेज़ी अर्थ

  • to own up all one's afflictions
  • to pray for one's well-being

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा