(kisii vyakti ke) piichhe pa.Dnaa meaning in hindi

(किसी व्यक्ति के) पीछे पड़ना

(किसी व्यक्ति के) पीछे पड़ना के हिंदी अर्थ

  • कोई काम करने के लिए किसी से बार-बार कहना, किसी से कोई प्रार्थना करते हुए आग्रहयुक्त होना, किसी के पीछे लगकर उससे कोई अनुरोध करना, घेरना, जान खाना, तंग करना

    उदाहरण
    . वह अपने काम के लिए मेरे पीछे ही पड़ गया है।

  • किसी के संबंध में कोई ऐसा कार्य बार-बार आग्रहपूर्वक करना जिससे उसे कष्ट पहुँचे या उसका अपकार हो, मौक़ा या संधि ढूँढ़-ढूँढ़कर किसी की बुराई करते रहना, किसी को हानि पहुँचाने के लिए आग्रहयुक्त होना

    उदाहरण
    . बरसों से यह दुष्ट न जाने क्यों मेरे पीछे पड़ रहा है?

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा