किस्मत

किस्मत के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

किस्मत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भाग्य; प्रारब्ध; होनी

किस्मत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रारब्ध , भाग्य , नसीब , करम , तकदीर

    उदाहरण
    . यह न थी हमारी किस्मत कि विसाले यार होता । अगर और जीते रहते यही इंतजार होता ।

  • —किस्मत आजमाना=भाग्य की परीक्षा करना , किसौ कार्य को हाथ में लेकर देखना, कि उसमें सफलता होती है या नहीं

    उदाहरण
    . हम कहाँ किस्मत आजमाने जायँ । तू ही जब खजर आजमा न हुआ ।

  • —किस्मतवाला = भाग्यवान् , बड़े भाग्यवाला , किस्मत का धनी = जिसका भाग्य प्रबल हो , भाग्यवान् , किस्मत् का हेठा = जिसका भाग्य मंद हो , अभागा , बदकिस्मत , किस्मत का फेर = भाग्य की प्रतिकूलता , किस्मत का लिखा = वह जो भाग्य में लिखा है , करमरेख
  • किसी प्रदेश कावह भाग जिसमे कई जिले हों और जो एक कमिश्नर के अधीन हो , कमिश्नरी

किस्मत के कन्नौजी अर्थ

  • देखिए : किसमत

किस्मत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भाग्य, किस्मत, तकदीर

किस्मत के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • भाग्य

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा